Pune- जूनियर ग्रैंड स्लैम खेलना है इस साल का लक्ष्य: माया राजेश्वरन

Pune-  मुंबई ओपन में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने वाली 15 वर्षीय टेनिस स्टार माया राजेश्वरन अब बिली जीन किंग कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं। एशिया-ओसेनिया ग्रुप-1 के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) और पुणे मेट्रोपॉलिटन डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है। मुकाबले 8 से 12 अप्रैल के बीच पुणे के म्हालुंगे बालेवाड़ी टेनिस कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट से पहले माया ने अपने भविष्य को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा, “मेरा इस साल का मुख्य लक्ष्य जूनियर ग्रैंड स्लैम्स में खेलना है। मैं सीनियर महिला वर्ग में भी खेल रही हूं और आने वाले सालों में एक जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतना मेरा मिड-टर्म गोल है।”

मुंबई ओपन के अपने शानदार सफर को याद करते हुए माया ने कहा, “मुंबई ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड मिलना मेरे लिए बहुत खास था। मजेदार बात ये है कि वो मेरे प्लान का हिस्सा भी नहीं था। महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन और सुंदर अय्यर सर ने मुझे वाइल्ड कार्ड दिया, जिसके लिए मैं बेहद आभारी हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “पहला मैच जीतने के बाद मैं खुश थी लेकिन संतुष्ट नहीं, क्योंकि मेरा लक्ष्य सिर्फ एक मैच जीतना नहीं बल्कि क्वालिफिकेशन था।”

वाइल्ड कार्ड एंट्री से माया ने दुनिया की दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया। अपने प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे करियर का ट्रांजिशन फेज है, जहां मैं जूनियर से सीनियर लेवल की ओर बढ़ रही हूं। मुंबई ओपन ने मुझे एक बड़ा ब्रेकथ्रू दिया, जिससे मैं बहुत खुश हूं।”

पुणे में हो रही बिली जीन किंग कप को लेकर माया बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “ये टूर्नामेंट हमारे देश में हो रहा है, यह मेरे लिए गर्व की बात है। पहली बार मैं सीनियर भारतीय टीम का हिस्सा बनी हूं। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश के लिए खेले और आज मैं उस मुकाम पर हूं। मैं सभी दर्शकों से निवेदन करूंगी कि वो स्टेडियम आकर हमारा समर्थन करें, क्योंकि फैंस का सपोर्ट काफी मायने रखता है।”

Show More

Related Articles

Back to top button