Baba Vishwanath -काशी विश्वनाथ की हल्दी की रस्म के लिए आयोध्या से हल्दी आई है। अयोध्या के प्रख्यात रामायणी पं. वैद्यनाथ पांडेय के कनिष्ठ पुत्र पं. राघवेश पांडेय ने बाबा के लिए महाराष्ट्र के खंडोवा से विशेष हल्दी मंगाकर भेजी है। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर होने वाले विवाह के लोकाचार में यही हल्दी बाबा को लगाई जाएगी। साढ़े तीन सौ वर्षों से अधिक समय से महंत परिवार द्वारा किए जा रहे बाबा के विवाह के लोकाचार में यह पहला अवसर है जब अयोध्य से बाबा के लिए हल्दी भेजी गई है। इससे पहले रंगभरी एकादशी के दिन गौरा के गौना के अवसर पर मथुरा की अबीर गत वर्ष भेजी गई थी।
पं. राघवेश पांडेय ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के विवाह के लिए मुझे अयोध्या से हल्दी भेजने का अवसर मिला है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जो शुरुआत हुई है इसका निर्वाह मैं आजीवन करूंगा। प्रतिवर्ष बाबा काशी विश्वनाथ के विवाह के लिए मैं अयोध्या से हल्दी का अर्पण करुंगा। मेरी कोशिश होगी कि अगले वर्ष से मैं स्वयं बाबा के लिए हल्दी लेकर काशी आऊं।
Baba Vishwanath -also read –Modi Ka Parivar-सीएम योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा- ‘मोदी का परिवार’