Uttarakhand- नैनीताल के सेंट थेरेजा चर्च में प्रतिबंधित मांस पकाने का आरोप

Uttarakhand- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के काठगोदाम में एक चर्च के अंदर प्रतिबंधित मांस बनाने का आरोप लगाकर हिन्दू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि हिंदू संगठन चुप नहीं बैठेगा। चर्च का नाम सेंट थेरेजा है।

गौ सेवक जोगेंद्र राणा ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि सेंट थेरेजा चर्च में वर्षों से धर्मांतरण का खेल चल रहा है, लेकिन चर्च (स्कूल) की पहुंच ऊपर तक होने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्कूल में बड़े नेताओं के बच्चे भी पढ़ते हैं। पुलिस-प्रशासन भी मौन है। उन्होंने विशेष वर्ग की धार्मिक गतिविधियां कराने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि चर्च में प्रतिबंधित गो मांस पकने की खबर लगते ही 28 अप्रैल को दोपहर एक बजे थानाध्यक्ष काठगोदाम को फोन कॉल किया तो उन्होंने कहा कि बिना मजिस्ट्रेट के हम नहीं जाएंगे। फिर मजिस्ट्रेट को सूचना दी, लेकिन दो घंटे तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। लगभग तीन बजे के बाद नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष काठगोदाम मौके पर पहुंचे। बिना मजिस्ट्रेट के चर्च न जाने की बात कहने वाले थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, लेकिन चर्च के गेट तक ही।

सैंपल में मांस गोवंश का निकला तो नहीं खुलने देंगे चर्च

जोगी ने कहा कि प्रतिबंधित मांस पकने की सूचना उन्हें मिली थी। उन्होंने ऐलान किया कि अगर सैंपल में मांस गोवंश का निकलेगा तो हिंदू संगठन चर्च को खुलने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि घटना के दिन चर्च में कई लोगों की मौजूदगी थी, जो हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को देखकर निकल गए।

जांच को भेजे गए हैं सैंपल

हिंदू संगठनों के विराेध पर पशुपालन विभाग के अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर बुलवाए गए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने चर्च के अंदर जाकर पकाए जा रहे मांस के सैंपल लिए। इन सैंपलों को पुलिस की मौजूदगी में सील करके प्रयोगशाला भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इनकी जांच ऋषिकेश लैब में होगी, जिसकी रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आएगी।

चर्च के पास कड़ी सुरक्षा

वहीं अधिकारियों ने मीडिया में बयान देने से मना करते हुए सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने तक प्रतीक्षा करने को कहा है। चर्च के मैनेजमेंट ने भी खुद पर हिन्दू संगठनों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एहतियातन चर्च के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button