Bhopal -अभी तक लोगों ने फिल्मों में अक्षय खन्ना को ‘पैडमैन’ का अभिनय करते हुए महिलाओं को सैनिटरी पैड के बारे में समझाते हुए देखा हैं। अब महिलाओं को सैनिटरी पैड के बारे में समझाने का बीड़ा मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले सुरेंद्र बामने ने उठाया है और महिलाओं को जागरूक करने के लिए ‘पैडमैन’ बनकर साइकिल से एमपी के हर जिले की यात्रा वे कर रहे हैं। शहडोल होते हुए अनूपपुर पहुंचे सुरेंद्र ने यहां आकर महिलाओं को जागृत किया, इसके बाद वे डिंडौरी होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गये।
दरअसल, इस प्रचंड तपिश में एक युवा नाम सुरेंद्र बामने साइकिल चलाते हुए बुधवार दोपहर अनूपपुर पहुंचे थे, जो इन दिनों एक विशेष अभियान चलाकर मध्यप्रदेश के हर जिले में साइकिल यात्रा कर रहे हैं और उनके इस काम की तारीफ अब हर तरफ हो रही है। इतना ही नहीं अब तो इन्हें लोग मप्र का ‘पैडमैन’ भी कहने लगे हैं।
महिलाओं को जागरुक करने का प्रण
मई के तपिस भरे महीने में जहां तापमान 41 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जहां सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, ऐसे माहौल में भी मध्य प्रदेश का युवा सुरेन्द्र बामने अपने एक विशेष प्रण को लेकर प्रदेश के हर जिले में साइकिल चलाकर जगह-जगह जाकर महिलाओं को पैड का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहा है।
इस घटना के बाद शुरू की मुहिम
सुरेंद्र बामने ने बताया कि वे नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं, वर्ष 2021 में वह मुंबई से इटारसी के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी एक बालिका को उन्होंने ट्रेन में पीरियड टाइम में परेशान होते देखा जो लड़की भीख मांग रही थी, उसके पास कोई व्यवस्था नहीं थी, उसके कपड़े उन्हें गंदे दिखे और उसकी तकलीफ भी उनसे नहीं देखी गई, जिसके बाद उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने का प्रण लिया।
सैनिटरी पैड मुफ्त देने की मांग
सुरेंद्र बामने बताते हैं कि “मैं ग्रामीण क्षेत्रों में गया जहां महिलाओं से मिला तो मुझे पता चला कि कई महिलाएं आज भी जागरूक नहीं हैं। वे अब भी सैनिटरी पैड की जगह गंदा कपड़ा ही इस्तेमाल करती हैं, जिसकी वजह से कई महिलाओं को बहुत बीमारियां भी हो रही हैं। बामने ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर भी गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से होता है। इसीलिए मैंने इस विषय में जनजागरण करने का निर्णय लिया और इसी जागरूकता के लिए वो मध्य प्रदेश के सभी जिलों में साइकल यात्रा कर रहे हैं। उनके साइकल यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की सभी महिलाओं और बालिकाओं को सैनिटरी पैड मुफ्त दिया जाए, इसके लिए सरकार का ध्यान भी इस विषय पर आकृष्ट करना है।
50 से ज्यादा जिलों की कर चुके हैं यात्रा
सुरेन्द्र बामने अभी तक साइकिल से 50 से ज्यादा जिलों की यात्रा कर चुके हैं। सुरेंद्र कहते हैं कि अनूपपुर में कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दे चुके हैं। उनका कहना है कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सभी बालिकाओं और महिलाओं को सैनिटरी पैड मुफ्त दिया जाए। सुरेंद्र कहते हैं कि अभी वो आगे की यात्रा करेंगे। अनूपपुर से डिंडोरी होते हुए सीएम हाउस भोपाल जाएंगे, वहां भी वह मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपनी इन मांगों को उनके सामने रखेंगे।