uP nEWS-स्वाट सर्विलेंस के साथ फतेहपुर पुलिस टीम की ओर से चोरी की विभिन्न घटनाओं का खुलासा करते हुये पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी के आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन और तीन अदद वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 1 मई 24 को पुलिस टीम ने शातिर चोर अनिकेत उर्फ छोटू लोनिया पुत्र पिंकू चौहान निवासी नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर, सोनू लोनिया पुत्र कामता लोनिया निवासी ग्वारी मजरे लोनियन पुरवां थाना थानगांव जनपद सीतापुर, नितिन त्यागी पुत्र जगन्नाथ कोरी निवासी संसारा थाना हैदरगढ़, मिथलेश लोनिया उर्फ मुसउ पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी मधवापुर थाना रेवसा जनपद सीतापुर और पिन्कू पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को कसियापुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने,चांदी के आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन, एक स्वराज ट्रैक्टर,एक फोर्ड फीगो कार यूपी 32 एफसी 4907, एक मोटरसाइकिल बजाज सिटी हण्ड्रेड यूपी 34 एड़ी 6577 के अलावा एक अवैध असलहा मय कारतूस समेत बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी ट्रैक्टर से किसान की तरह गांव में जाते हैं, जिससे कोई शक न करे तथा मोटर साइकिल से रेकी कर घर को चिन्हित करके चोरी किए गए सामान को कार व ट्रैक्टर में रखकर ले जाते हैं तथा चोरी किए सामान को सस्ते दामों पर बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा शौक पूरे करते हैं।
पकड़े गए शातिर चोर ने जनपद बाराबंकी के थाना फतेहपुर, हैदरगढ़, जहांगीराबाद, टिकैतनगर, रामनगर, मोहम्मदपुर खाला क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गांवों में नकदी व जेवरात चोरी किए गए थे तथा जनपद अयोध्या के थाना मवई क्षेत्र में भी चोरी की घटना कारित करना प्रकाश में आया है। प्रकाश में आए अन्य चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है एवं इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी की जा रही है। दो फरार आरोपी पप्पू गौतम पुत्र चन्द्रिका प्रसाद व सुभाष चौहान पुत्र राम लखन जो फरार चल रहे है। जो सीतापुर के रहने वाले बताये जा रहे है, उनकी गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। चोरियों का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।