Rajsthan News -शिक्षा मंत्री एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर देई, नैनवां के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे असामाजिक तत्वों द्वारा मास के टुकड़े फेंकने और परिसर में गंदगी करने के मामले प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। शीघ्र ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री को सूचना मिली थी कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देई,नैनवा मे कुछ शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा मांस के टुकड़े विद्यालय परिसर में स्थित माता जी के मंदिर के पास डाल दिए गए। जिस पर मंत्री दिलावर ने तत्काल जांच कर मामले मे कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए थे। जिला शिक्षा अधिकार, बूंदी राजेंद्र कुमार व्यास ने मौके पर जाकर मामले की जांच कर संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। स्कूल के अध्यापक मुकेश जोशी ने अज्ञात जनो के खिलाफ भदस की धारा 1860 की धारा 456 मे मामला दर्ज करवाया है । जिस पर जांच मुख्य आरक्षी पारस राम गुजर को सौंपी गई है।
Related Articles
Singrauli News – युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में निकली भव्य रैली
November 16, 2025
Abhishek Bachchan Emotional Post – फिल्मी दुनिया में शोक – अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘कल रात हमने अपना अपनों जैसा खो दिया
November 10, 2025
Soraon News – सोरांव ग्राम सभा की करोड़ों की संपत्ति से हटेगा कब्जा
November 4, 2025
