Pryagraj-पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा औधन के मजरा गौहर अली का पूरा गांव मे 31मार्च की रात को राम नरेश यादव पुत्र स्व० छेदीलाल की एक भैंस घर के बाहर बांधी हुई थी चोर भैस खोलकर फरार हो गये जिसकी कीमत सत्तर हजार रुपये आंकी गई है और दूसरी तरफ जितेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र महेश प्रसाद की भी एक भैस खोलकर चोर चले गये इसकी अस्सी हजार रुपये कीमत बताया गय है सी सी टीवी कैमरे मै कैद पिकअप में घटना दिखाई पड़ रही है आखिर यह पिकअप किसकी है जो रात 12:38 पर गुजरी है अब क्या चौकी पुलिस उस पिकअप गाड़ी की तलास कर भैंस के चोरों को खोजकर भैंस बरामद कर चोरों को जेल भेजेगी या फिर इसी तरह हमेशा की तरह चोर भैस चोरी करने मे सफल रहेगें और सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस हाथ मलती रह जाएगी
Related Articles

Anpara Sonbhadra- बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रावण दहन की भव्य तैयारी अंतिम चरण में पहुँची
October 2, 2025

AI crime investigation – अब AI से क्राइम की जांच करेगी पुलिस, हैदराबाद शहर में होगी शुरुआत, ड्रोन्स भी होंगे यूज
October 2, 2025