Lucknow News- CM योगी का बड़ा निर्देश: सेवारत शिक्षकों के लिए TET अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन दाखिल होगा

Lucknow News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अब मुख्यमंत्री ने विभाग को रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं और समय-समय पर सरकार द्वारा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाता रहा है। ऐसे में उनकी योग्यता और लंबे सेवा वर्षों को नजरअंदाज करना उचित नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश CMO ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है और सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन दाखिल कर न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।

इस फैसले से प्रदेश के हजारों सेवारत शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button