GST impact in Indian Railways services – रेलवे ने घटाए मिनरल वाटर के दाम, यात्रियों को मिलेगी राहत

GST impact in Indian Railways services – रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने अपने ब्रांड *रेल नीर* की कीमत कम कर दी है। अब यात्रियों को रेल नीर की बोतल पहले की तुलना में 1 सस्ती मिलेगी। यानी, पहले जहां 1 लीटर रेल नीर की कीमत 15 थी, अब वही बोतल यात्रियों को 14 में मिलेगी।

रेलवे ने यह कदम हाल ही में GST दरों में कमी के बाद उठाया है। बताया जा रहा है कि केवल पानी ही नहीं, बल्कि रेलवे से जुड़ी कुछ अन्य सर्विसेज भी सस्ती हो जाएंगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को सस्ती और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है। रेल नीर की कीमत में यह कटौती लाखों यात्रियों को सीधा फायदा देगी, जो रोजाना भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button