Diplomatic relations- यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने फोन पर PM मोदी से बात की है। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से संघर्ष चल रहा है, लेकिन अब तक संघर्ष विराम की कोशिशें नाकाम रही हैं। विदेश मामलों के जानकारों के मुताबिक दोनों शीर्ष नेताओं की यह बातचीत कूटनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण है। जेलेंस्की का भारत दौरा अगले महीने हो सकता है। इस बात की भी उम्मीद है कि सितंबर में PM मोदी और यूक्रेन के प्रेसिडेंट की मुलाकात होगी।यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद ट्वीट कर PM मोदी के साथ बातचीत की जानकारी साझा की है। उन्होंने भारत से मिल रहे समर्थन के लिए PM का आभार जताया और रूस के हमलों की जानकारी भी दी। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में यूक्रेन के लोगों के लिए भारतीयों के समर्थन और गर्मजोशी के लिए आभार जताया है|
Related Articles

Anpara Sonbhadra- बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रावण दहन की भव्य तैयारी अंतिम चरण में पहुँची
October 2, 2025

AI crime investigation – अब AI से क्राइम की जांच करेगी पुलिस, हैदराबाद शहर में होगी शुरुआत, ड्रोन्स भी होंगे यूज
October 2, 2025