Banaras- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। दोनों पदाधिकारियों ने इंडी गठबंधन के वाराणसी प्रत्याशी अजय राय के लहुराबीर महामंडल नगर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र की मोदी सरकार को घेरा। अभय दूबे ने कहा कि 10 साल तक सांसद और प्रधानमंत्री रहने के बाद वाराणसी को एक भी नया सरकारी अस्पताल नहीं मिला। न ही इसे एक भी नया जवाहर नवोदय विद्यालय या केन्द्रीय विद्यालय मिला है। पिछले दशक में, ज़िले की जनसंख्या में अनुमानित रूप से 15-20 प्रतिशत, या 6 लाख नए निवासियों की वृद्धि हुई होगी। जनसंख्या में हुई इस वृद्धि के लिए आवश्यक नए स्कूल और अतिरिक्त हॉस्पिटल बेड्स कहां हैं? प्रधानमंत्री ने अपने मतदाताओं की इन बुनियादी ज़रूरतों की उपेक्षा क्यों की है?। उन्होंने कहा कि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा की सफाई को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादों की वास्तविकता भी लोग देख रहे हैं। केन्द्र की सरकार ने काशी को क्योटो बनाने के नाम पर खूब सुर्ख़ियाँ बटोरी । अब हैरत है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब क्योटो का नाम भी नहीं लेते । न शिक्षा न स्वास्थ्य, न ही बढ़ाया तरक्की के लिए हाथ। ऐसी है 10 साल की मोदी सरकार। दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में मनरेगा की मजदूरी 230 से 237 रुपये की अर्थात 7 रूपये मात्र बढ़ाई । जबकि पार्लियामेन्ट्री कमेटी ने उसे 375 रुपये प्रतिदिन करने का कहा था। कांग्रेस पार्टी अपने न्याय पत्र में 400 रुपये प्रतिदिन देने का वादा कर चुकी है।
Related Articles

Anpara Sonbhadra- बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रावण दहन की भव्य तैयारी अंतिम चरण में पहुँची
October 2, 2025

AI crime investigation – अब AI से क्राइम की जांच करेगी पुलिस, हैदराबाद शहर में होगी शुरुआत, ड्रोन्स भी होंगे यूज
October 2, 2025