Singarauli- 13 साल की बच्ची को बचाने में नदी में डूबने में एनसीएल के डॉक्टर की मौत

Singarauli- सिंगरौली में नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के डॉक्टर की रविवार को लंघाडोल गोपद नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, नदी में डूब रही 13 साल की बच्ची को बचाने के लिए तीन डॉक्टर उतरे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। जिनमें दो को बचा लिया गया, लेकिन तीसरे की मौत हो गई। डॉक्टर का शव बरामद कर लिया है। एसडीईआरएफ ने टीम ने रात में बच्ची की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

एनसीएल के तीन डॉक्टर व विजिलेंस विभाग के दो अधिकारियों का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने के लिए लघाडोल के गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे आया हुआ था। इसमें रिटायर डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह, डॉ डी जे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार एवं पी के भंडारी शामिल थे। सभी नदी में नहा रहा थे। इसी दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुन्डा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई, जिसे बचाने गए डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह व डॉ डी जे बोरा भी डूबने लगे। जिन्हें नदी के किनारे स्थित मंदिर में मौजूद स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लोगों ने डॉ मुंडा एवं डॉ बोरा को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन नेहरू अस्पताल के डेंटल एचओडी डॉ हरीश सिंह गहरे पानी में डूब गए। इसके बाद गोताखोरों की मदद से डॉ. हरीश को निकाला गया। उन्हें सरई उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बैढ़न से 14 सदस्यीय एसडीईआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई। टीम ने तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पहले रात में ही हाइड्रोजन लगवाकर बच्ची को तलाश करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर जेपी पावर प्लांट का स्टॉप डैम को जाली लगाकर रोकने का प्रयास किया जाएगा, जिससे शव बह न सके।

लांघाडोल थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे ने बताया कि एनसीएल के नेहरू अस्पताल में पदस्थ तीन डॉक्टरों का परिवार दोपहर में पिकनिक मनाने आया था। लगभग ढाई बजे दोपहर यह हादसा हो गया। डॉक्टर हरीश सिंह की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। डॉ. मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा लापता है।

वहीं, सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि डॉक्टर और एनसीएल के कर्मी पिकनिक मनाने गए थे। बच्ची ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही थी, अचानक तैरते तैरते 13 वर्षी बच्ची बहाव की धारा में बहने लगी, जिसे जिसे बचाने के लिए तीनों डॉक्टर नदी में कूद गए और खुद ही डूबने लगे स्थानीय लोगों के मदद से दो लोगों को बचा लिया गया, परंतु एक डॉक्टर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। अभी मौके पर रेस्क्यू टीम लगी हुई है, घटनास्थल पर तथा सीधी एवं सिंगरौली जिला प्रशासन मौजूद है। रेस्क्यू टीम बच्ची को ढूंढने में लगातार प्रयास कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button