Varanas- लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से 14 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन की तिथि फाइनल होते ही भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन जुलूस की तैयारियों में पूरे उत्साह से जुट गए है।
प्रधानमंत्री मोदी नामांकन के एक दिन पहले ही वाराणसी आएंगे। वाराणसी आने के बाद प्रधानमंत्री 13 मई को भाजपा के विशाल रोड शो में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात के नेता पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने शहर में डेरा डाल दिया है। रोड शो को लेकर पार्टी ने रोहनिया केशरीपुर कार्यालय में बैठकें शुरू कर दी हैं। रोड शो में युवा मोर्चा के साथ महिला मोर्चा की भी प्रमुख भूमिका रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को नामांकन के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उधर,भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष की देखरेख में प्रधानमंत्री के नामांकन के लिए सभी पत्रावलियों की तैयारी हो रही है। नामांकन प्रपत्र को दिल्ली भेजकर उसके सभी कॉलम को भरा जायगा। फिर उसे स्थानीय पदाधिकारियों को नामांकन के लिए सौंपा जाएगा। नामांकन पत्र तैयार करने के लिए सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह के नेतृत्व में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की टीम लगी हुई है।