Budaun News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इटावा के जसवंत नगर में बेचारा और सत्यनारायण की कथा में चूर्ण खाना वाले व्यक्ति बताने के बयान पर बदायूं में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री के बयान के बाद शिवपाल यादव ने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट कर जवाब दिया है। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के आवास पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री कपड़े तो संतों के पहनते हैं, लेकिन संतों का ज्ञान नहीं है। सत्यनारायण की कथा के बाद प्रसाद बंटता है वह प्रसाद को चूरन चटनी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूरन चटनी खाने वाले व्यक्ति ने बहुत से लोगों का हाजमा दुरुस्त कर दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं
Budaun News-also read-Uttar pradesh- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन
उन्हें इंटेलिजेंस की रिपोर्ट तक की जानकारी नहीं है कि जसवंतनगर की सभा में 85 फीसदी लोग बाहर के थे, लोकल जनता कोई भी नहीं थी। यह जितना यह नेताजी के परिवार के बारे में उलटा सीधा बोलेंगे इतना ही जीत का मार्जन बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में भी इस तरह की बातें की थीं, वहां डिम्पल यादव का जीत का मार्जन बढ़ गया था। सपा महासचिव ने राजनीति में एक मंझे हुए नेता की तरह कहा कि चुनाव में भाषा की मर्यादा को नहीं भूलना चाहिए। राजनीति में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए। राजनीति में महंगाई, भ्रष्टाचार, विकास जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की बरेली में हुई सभा और बरेली में हो रहे रोड शो पर कहा कि चुनाव के पहले चरण से ही भाजपा बौखला गयी है और इसीलिए प्रधानमंत्री गलत भाषण दे रहे हैं।