Up New -कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला अपने पति की रोज-रोज की मारपीट से आजिज आ गई है पति की पिटाई से पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर कार्यवाही की मांग की है 12 वर्षों पूर्व शादी होने के बाद महिला के दो बच्चे हैं और उसके बाद पति शराब गाँजा पीकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट गाली गलौज करता है और घर से भागने की कोशिश करता है है सोमवार के दिन फिर महिला के साथ पति ने मारपीट किया है आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तब महिला की जान बच सकी है जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरका फाकिराबाद की गुड़िया देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह चौपुरवा में रहती है |
Up New -also read-Pryagraj-चोर खोलकर भाग गये रातो रात दो भैंस नही नगा सुराग
महिला का कहना है कि अपने पति से तंग आकर चौपुरावा में जमीन खरीद कर घर बना कर रह रही हैं लेकिन महिला के पति वहां भी नही रहने दे रहा है और महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है 1 अप्रैल सोमवार के दिन महिला को चाकू से मारने के लिए दौड़ा लिया था आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तब महिला की जान बच सकी है