Pryagraj-पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा औधन के मजरा गौहर अली का पूरा गांव मे 31मार्च की रात को राम नरेश यादव पुत्र स्व० छेदीलाल की एक भैंस घर के बाहर बांधी हुई थी चोर भैस खोलकर फरार हो गये जिसकी कीमत सत्तर हजार रुपये आंकी गई है और दूसरी तरफ जितेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र महेश प्रसाद की भी एक भैस खोलकर चोर चले गये इसकी अस्सी हजार रुपये कीमत बताया गय है सी सी टीवी कैमरे मै कैद पिकअप में घटना दिखाई पड़ रही है आखिर यह पिकअप किसकी है जो रात 12:38 पर गुजरी है अब क्या चौकी पुलिस उस पिकअप गाड़ी की तलास कर भैंस के चोरों को खोजकर भैंस बरामद कर चोरों को जेल भेजेगी या फिर इसी तरह हमेशा की तरह चोर भैस चोरी करने मे सफल रहेगें और सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस हाथ मलती रह जाएगी
Related Articles
Today’s Horoscope: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या होगा SUCCESS मंत्र? जानें सभी 12 राशियों का राशिफल
January 20, 2026
Noida Accident News: ‘पानी बहुत ठंडा था, इसलिए…’, डूबकर मरे इंजीनियर के पिता का रेस्क्यू टीम पर गंभीर आरोप
January 19, 2026

