एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार व डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर रेंज आनंद कुलकंदी यातायात जन चेतना दिवस 2024 का दीप प्रचलित कर तारामंडल पर रंगा रंग कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किए। एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं जिनका पालना सभी को करना चाहिए उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करके हम काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं परंतु यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते तो सड़क दुर्घटना होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि रोड पर तीन तरह के सिग्नल होते हैं जिन पर प्रत्येक वाहन चालक को ध्यान देना व उनकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इनमें आदेश आत्मक चिन्ह जो आदेश देते हैं, सचेतक सड़क चिन्ह जो चेतावनी देते हैं और सूचनात्मक सड़क चिन्ह जो सूचना प्रदान करते हैं।
Related Articles
DG ISPR Statement: मजा नहीं आया तो पैसे वापस…’ पाक सेना का DG ISPR क्यों बना सोशल मीडिया जोकर?
January 7, 2026
Maulana Tauqeer son: ऑस्ट्रेलिया से MBA करने वाला मौलाना तौकीर का बेटा ड्रग्स केस में फंसा, अब जांच के घेरे में
January 7, 2026

