UP News- आयुष्मान कार्ड की योजनाओं का मरीज को लाभ नहीं मिल रहा

UP News- कौशांबी केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान कार्ड की सफलता को लेकर गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं एयर कंडीशन रूम में कुछ खास लोगों के साथ बैठकर योजना की सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है जमीनी हकीकत में योजना का लाभ गरीब कमजोर मजलूम को मिलता नहीं दिखाई पड़ रहा है आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी जिस संस्था को सौंपी गई है उस संस्था में काम करने वाले लोग कंप्यूटर की योग्यता से पूर्ण परिपक्व नहीं है जिससे उनसे गलतियां होती हैं उनकी गलतियों का खामियाजा मरीज और उनके परिवार के लोगों को भुगतना पड़ रहा है संस्था की लापरवाही से योजना के पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है आयुष्मान कार्ड बनाने में कर्मियों से बार-बार गलतियां हो रही है कई कई महीने और कई कई वर्ष दौड़ने के बाद भी गलत नाम मे संशोधन नहीं किया जा रहा है पूरे जिले में तमाम परिवार के लोग परेशान हैं आयुष्मान कार्ड से इलाज के दौरान कुछ अस्पतालों को चिन्हित किया गया है जहां मरीजों के साथ मनमानी होती है उनके आयुष्मान कार्ड से रकम तो निकाल लिया जाता है लेकिन इलाज के नाम पर मनमानी किया जाता है मरीज मर्ज से पीड़ित रहते हैं और सरकार के खजाने से रकम भी निकल जाती है बड़ी सेटिंग के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन सब मामलों में गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं आयुष्मान कार्ड योजना में मरीजों को लाभ न मिलने के इस मामले को केंद्र की मोदी सरकार को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किए जाने की जरूरत है एनआरएचएम घोटाले से कम आयुष्मान कार्ड योजना का घोटाला नहीं हुआ है इस मामले में जांच हुई तो तमाम बड़े चेहरे बेनकाब होंगे

UP News- also read- Mathura-सीबीआई ने छापे के दौरान वरिष्ठ पोस्टमास्टर और पीआरओ को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 

इसी तरह का एक मंझनपुर का मामला सामने आया है जहां महिला गायत्री देवी उर्फ गुड़िया देवी मर्ज से पीड़ित है उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है उनका आयुष्मान कार्ड तो बनाया गया है लेकिन आयुष्मान कार्ड में गुड़िया देवी के बजाय कर्मचारियों ने भूल से गायत्री देवी लिख दिया है जबकि उनके आधार कार्ड में गुड़िया देवी लिखा हुआ है आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड में नाम का मिलान ना होने से उन्हें आयुष्मान कार्ड के इलाज का लाभ नहीं मिल रहा है वह मर्ज से पीड़ित है कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मरीज और उनके परिवार के लोग भुगत रहे हैं बार-बार उनके परिवार के लोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर आयुष्मान कार्ड में नाम संशोधन की मांग कर रहे हैं इलाज करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुड़िया देवी उर्फ गायत्री देवी को इलाज नहीं दे सके हैं उनका मर्ज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है पूरा परिवार परेशान हो चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं योजना की सफलता का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं नगर और गांव क्षेत्र में रहने वाले गरीब कमजोर मजलूम की पीड़ा से एयर कंडीशन रूम में रहने वाले अधिकारी परिचित नहीं है या फिर वह जान बूझकर योजना की कमियों को दूर नहीं करना चाहते हैं यह बड़ी जांच का विषय है

Show More

Related Articles

Back to top button