Bihar- गंडक नहर में छोड़ा पानी,किसानों को मिली राहत

Bihar- तेज धूप से तपती धरती से चितिंत किसानो के लिए राहत की खबर है। गंडक विभाग ने रोस्टर के दो दिन बाद गंडक नहर में पानी छोड़ दिया है। शुरुआती दौर में वाल्मीकी नगर बैराज से मुख्य पूर्वी कैनाल में 15 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया।विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दो-तीन मे दिन में गंडक के सभी नहरों के हेड से टेल तक पानी पहुंचा दिया जायेगा। उल्लेखनीय है,कि नहर में पानी छोड़े जाने से पिछड़ रहे खरीफ की खेती विशेषकर धान का बिचड़ा गिराने और रोपाई करने में किसानो को काफी राहत मिलेगी। वहीं नहर का पानी पाकर किसान गदगद हो गए हैं।

Bihar- also read-BHOPAL- कोरेक्स तथा अन्य नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए करें सघन जाँचः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

किसानों का कहना है कि नहर में कुछ देरी से पानी छोड़ा गया लेकिन पानी मिलने से खेती काम रफ्तार पकड़ेगी। बताते चले कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय ने 1 जून को नहर में पानी छोड़ने का रोस्टर जारी किया था। हालांकि बैराज व नहरों का निरीक्षण नही हो पाने के कारण पानी बिलंब से छोड़ा गया है। गंडक विभाग के जेई राकेश कुमार ने बताया कि घोड़ासहन नहर में 1 हजार क्यूसेक पानी का डिमांड की गई है। अभी शुरुआती दौर में 650 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। धीरे-धीरे अन्य सभी नहरों में पानी प्रवाह की क्षमता बढ़ायी जायेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button