Election Reasult 2024 -UP Lok Sabha Chunav2024 के नतीजों में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, BJP बहुमत से काफी दूर दिख रही है. नतीजों में अभी INDIA alliance कड़ी टक्कर दे रहा है. अभी तक के नतीजों से लग रहा है कि BJP की अगुवाई में NDA जीत की हैट्रिक लगाएगा और पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. मगर खिचड़ी सरकार के भी संकेत दिख रहे हैं. जब तक सभी नतीजे नहीं आ जाते, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. कई सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और कई सीटों पर हार-जीत के नतीजे आ गए हैं. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. आज शाम तक देश की 542 लोकसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं Lok Sabha Chunav रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.|
Election Reasult 2024 –also read –Loksabha Election Result -क्या इन पाँच राज्यों ने वोटों की गिनती के बीच BJP की बढ़ा दी टेंशन, क्या होगा उलटफेर?