Gwalior News: जिले के सहकारी व निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण

Gwalior News: कृषि विभाग के दल द्वारा शनिवार को जिले के भितरवार विकासखण्ड चीनौर एवं भितरवार के सहकारी तथा निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गए निरीक्षण दल द्वारा कुशवाह कृषि सेवा केंद्र, धैरवी कृषि सेवा केंद्र चीनौर तथा भितरवार में संभव ट्रेडिंड कंपनी, राकेश कुमार मुकेश कुमार इफको ई बाज़ार विपणन संघ गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक वेरिफिकेशन, अभिलेखों,भावसूची, स्टॉक व लाइसेंस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल द्वारा पीओएस से भौतिक उर्वरक स्कंद का मिलान किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद कृषकों से उर्वरकों के अधिक दामों पर बेचे जाने के विषय में पूछताछ की गई। कृषकों द्वारा बताया गया कि डीएपी 1355 रुपये मय लोडिंग तथा यूरीया 270 रुपये प्रति बैग पर मिल रहा है।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार उर्वरक विक्रय केंद्र संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिससे कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक मिलता रहे तथा कोई असुविधा न हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरती जाए। साथ ही कहा गया कि उर्वरक विक्रय सुबह से शाम तक बांटा जाए।

दल द्वारा म.प्र.राज्य सहकारी संघ गोदाम भितरवार पर पहुंचकर मुआयना किया गया। जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए गए की आवश्कता अनुसार अतिरिक्त काउंटर लगा कर एवं चीनौर डबल लॉक में उर्वरक भण्डारण कराकर खाद वितरण सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान जिला निरीक्षण दल सहायक संचालक कृषि विशाल पाठक, कृषि विकास अधिकारी हरि राम कोरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड भितरवार देवेन्द्र सिंह राजपूत मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button