Mathura-उड़ीसा से आए श्रद्धालुओं के दल में शामिल 19 श्रद्धालुओं की शनिवार को उल्टी, दस्त होने से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दूषित भोजन एवं पानी व हीट वेव से उनकी तबीयत बिगड़ी है। गौरतलब हो कि उड़ीसा के जिला गजपथ से 160 श्रद्धालुओं का दल ब्रज भ्रमण के लिये 28 मई को आया था। श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद गुरुवार रात गिरिराज महाराज की परिक्रमा की। शुक्रवार को वृंदावन आकर परिक्रमा मार्ग स्थित महेन्द्र गिरि आश्रम में ठहर गये। श्रद्धालुओं ने यहां कई मंदिरों में दर्शन किये। शुक्रवार रात को अचानक ललिता सबर, रंजन सबर, दशरथ रैता, जोगेंद्र सबर, रतना सबर, कृष्णा बढ़ाता, भुवन, जयदेव और लिली गमंग की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें डायरिया की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में एडमिट कराया गया।
Mathura-also read-New Delhi -देश के ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला भंडार 45 मीट्रिक टन से अधिक मौजूद
जहां डॉक्टरों ने ग्लूकोज चढ़ाकर राहत देने का प्रयास किया, शनिवार उनको राहत मिली कि शनिवार की दोपहर से 59 वर्षीय जानकी पत्नी बलराम, 50 वर्षीय तुलसी वेहरा पत्नी बहादुर, 69 वर्षीय गंगी कारगी पत्नी गोविंदा, 63 वर्षीय डोराशशि पत्नी तालाशाही और 67 वर्षीय रविंद्रनाथ पुत्र भगवान प्रधान और शाम को 60 वर्षीय पूर्णवासी सबर पत्नी भागीरथ, 35 वर्षीय ललिता सबर पत्नी हरिश्चन्द्र, 56 वर्षीय गुरुवारी नायक पत्नी ध्रुजर नायज, 38 वर्षीय ललिता सबर पत्नी भूदेव और 80 वर्षीय सुमन पत्नी गुरुवर को डायरिया होने से उल्टी दस्त होने लगे। सभी का इलाज संयुक्त चिकित्सालय सहित विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। शनिवार शाम श्रद्धालु हरिश्चन्द्र ने बताया कि शुक्रवार को गोवर्धन की परिक्रमा दी थी। शनिवार को कई जगहों जिनमें बस स्टैंड के पास, यमुना के पास के सरकारी टंकी का पानी पीया था। भोजन स्वयं बनाकर खाने के लिये श्रद्धालु इंतज़ाम के साथ लाये थे।