West Bengal- अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं ज्वाइंट एंट्रेंस के रिजल्ट

West Bengal- पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की जेईई परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड के सूत्रों ने बताया है कि अगले हफ्ते रिजल्ट जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद wbjeeb.nic.in पर जाकर छात्र रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ बोर्ड कटऑफ, रैंकवाइज लिस्ट फाइनल आंसर की भी जारी करेगा।

West Bengal- also read-Rajasthan- भीषण गर्मी में अनूठा विरोध, पानी-बिजली की मांग को लेकर चिलचिलाती धूप में लगाई कनक दंडवत

एंट्रेस एग्जाम 28 अप्रैल को आयोजित की गई थी। एग्जाम दो शिफ्ट में किया गया था। इसकी प्रोविजनल आंसर की छह मई को जारी हुई थी और ऑब्जेक्शन नौ मई को बंद कर दिए गए थे। ओएमआर शीट और रेस्पोनंस 22 मई को जारी किए गए थे। ये पश्चिम बंगाल में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। यह राज्य में विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और इंजीनियरिंग/तकनीकी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी, फार्मेसी में ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन का मौका देती है।

Show More

Related Articles

Back to top button