Rajasthan- आपने बिजली-पानी की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर लोगों को ज्ञापन देते व धरना-प्रदर्शन करते हुए तो देखा होगा, लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में दंडवत होकर विरोध करते हुए नहीं। ऐसा ही वाकया बुधवार को दौसा जिला मुख्यालय पर देखने को मिला जहां युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने बिजली-पानी की मांग को लेकर कनक दंडवत लगाते हुए प्रशासन से गुहार लगाई। चिलचिलाती धूप में 45 डिग्री तापमान के बीच सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता हरिमोहन गुर्जर आजाद ने सोमनाथ सर्कल से कलेक्ट्रेट तक कनक दंडवत लगाई। इसे लेकर प्रशासन भी सकते में आ गया और पुलिस की टीम युवक के साथ मौजूद रही कि तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके।
इस दौरान हरिमोहन आजाद ने कहा पानी-बिजली की मांग को लेकर कनक दंडवत लग रहा हूं। वैसे भी भयंकर गर्मी में आए दिन लोगों की मौत हो रही है, ऐसे प्रशासन को बताकर मरना बेहतर होगा कि लोगों के लिए बिजली-पानी कितना जरूरी है। उसने बताया कि कई दिन पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर अघोषित बिजली कटौती नहीं करने तथा पानी की समस्या दूर करने की मांग की थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवक को कनक दंडवत लगाते देख रास्ते से गुजरने वाला हर कोई शख्स हैरान रह गया। कई लोग तो अपने वाहनों को रोककर देखने लगे कि आखिर माजरा क्या है। इसके बाद युवक ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि दौसा जिले में भीषण गर्मी के दौर में व्यवस्थाए गड़बड़ाने से लोगों में रोष व्याप्त है।