Asam- नगांव जिले के रोहा इलाके से पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आठ चोरी के मवेशी समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात रोह के खईगढ़ इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा आठ मवेशी समेत तीन लोगों को पकड़ा गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने तीनों मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस ने टाटा सफारी वाहन (एएस-01एयू-0701) से आठ मवेशियों को भी जब्त किया है। सफारी का चक्का पंचर होने की वजह से चोर रुके हुए थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Asam-Kaushambi- चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी के पहिये मे लगी आग, पचास मिनट ट्रेन रुकी