Kaushambi- चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी के पहिये मे लगी आग, पचास मिनट ट्रेन रुकी

Kaushambi- भरवारी स्टेशन पर चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकलने से आग लग गई। जनरल कोच की दो डिब्बे के पहिए में आग लगी। रेल सुरक्षा में लगे कर्मियों ने फायर स्ट्रीब्रूसर से आग पर काबू पाया। बोगियों के ब्रेक व लूज वायर की जांच की गयी। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 50 मिनट तक रूकी रही। सुबह आठ बजकर 42 मिनट पर चौरी चौरा एक्सप्रेस प्रयागराज से कानपुर के लिए रवाना हुई। भरवारी स्टेशन पर करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंची। ट्रेन को रोकने के लिए इंजन के ड्राइवर ने ट्रेन मे ब्रेक अप्लाई किया। ब्रेक लगाते ही जनरल बोगी दो डिब्बे के पहिए से चिंगारी निकलने लगी। पहिये से आग निकलने की घटना को देख स्टेशन के गैंगमैन व पॉइंट मैन से फायर स्ट्रीब्रूसर से आग को काबू किया। इस दौरान ट्रेन को 50 मिनट रोक कर ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग चेक कराई गई। करीब 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को यहां रवाना किया गया।

Kaushambi- also read-West bengal-भाजपा के प्रचार अभियान में मोदी को पीएम कहना गलत, कांग्रेस को भी पैसे खिलाए गए हैं : ममता

Show More

Related Articles

Back to top button