Bihar- गांव में चौपाल लगाकर वोटरों को किया गया जागरूक

Bihar- गांव के सभी मतदाता भाई बहन वोट की क़ीमत जानें और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं । मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए गाँव – शहर के सभी नागरिकों को आगे आने की ज़रूरत है । उक्त बातें ज़िले के स्वीप आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने शनिवार को करायपरसुराय के मीठी कुआं में ग्रामीण चौपाल का विधिवत संचालन करते हुए व्यक्त की।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण युवा मतदाताओं से कहा कि आने वाले एक जून को नालंदा में चुनाव होना है। आप लोग जात पाँत , लोभ लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि बाद में पाँच साल तक पछताना न पड़े हर एक मतदाता का वोट क़ीमती है इसलिए एक भी वोट बेकार न जाने पाए इसका ख़्याल सबको रखना होगा। डाॅ. मानव ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा पर्चा, पोस्टर के माध्यम से भी जागरुक किया। स्वीप गतिविधि के तहत उपस्थित महिला – पुरुषों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सशक्त भूमिका तय करने का संकल्प लिया।

Bihar-Uttarakhand- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के पक्ष में किया प्रचार

Show More

Related Articles

Back to top button