Mp News-मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांगों ने निकाली अनूठी तिपहिया वाहनों की रैली

Mp News- लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर जिले को मतदान में भी अव्वल बनाने के लिए शहर के दिव्यांगजन भी मतदान करने के प्रति जागरूकता फैला रहे है। इसके लिए शुक्रवार शाम को बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने तिपहिया वाहनों (रेट्रोफिटिंग स्कूटी) के साथ एक आकर्षक रैली निकालते हुये मतदान का संदेश दिया। इनमें सभी आयु वर्ग के दिव्यांगजन शामिल हुए।

स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं इंदौर शहर के स्वीप गतिविधियों के प्रभारी दिव्यांक सिंह ने रैली को हरी झण्डी दिखाई। नेहरू पार्क से प्रारंभ होकर यशवंत क्लब पर रैली का समापन हुआ। रैली में शामिल सभी प्रतिभागी मतदान के प्रति स्वयं भी काफी उत्साहित थे। उन्होंने मतदान से जुडे़ संदेशों की तख्तियों को प्रदर्शित करते हुये पूरे उत्साह और जोश के साथ शहर के सभी नागरिकों से मतदान दिवस 13 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करने का प्रभावी संदेश दिया। दिव्यांक सिंह ने दिव्यांगजनों से चर्चा कर उनका उत्साह बढाया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचित्रा तिर्की सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बुरहानपुर में ऑटो रैली के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक

वहीं, बुरहानपुर में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से ऑटो रैली निकाली गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में सहभागिता करवाना है, ताकि वे 13 मई, 2024 को होने वाले मतदान में वोट अवश्य दें। यह ऑटो रैली सिंधीबस्ती होते हुए तहसील कार्यालय पर संपन्न हुई। कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख सहित अधिकारीगण, कर्मचारीगण व ऑटो चालक मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button