Kolkata News- तीन बार हिसुआ विधानसभा से विधायक रहे पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा है कि 400 से भी अधिक सांसदों की बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे,जिसके लिए नवादा संसदीय क्षेत्र से विवेक ठाकुर को भारी बहुमत से जीताना जरूरी है। वे शुक्रवार को विवेक ठाकुर के साथ हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके कुछ विरोधियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में मदद अपने समर्थकों से कराने की झूठी अफवाहें फैला रखी । ताकि उन्हें राजनीतिक लाभ मिल सके ।जिसमें विरोधियों की हताशा दिख रही है।उन्होंने कहा कि तीन बार लगातार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहा हूं ।जीवन में जो भी कुछ दिया भारतीय जनता पार्टी ने ही दिया है।
Kolkata News- also read-Uttar Pradesh-CM ने ईद-उल-फ़ित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं
उन्होंने कहा कि हर कीमत पर भारी बहुमत से विवेक ठाकुर की जीत होगी। एक दर्जन गांव के दौरे पर साथ रहे समथकों नव भी पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में विवेक ठाकुर को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प लिया है। भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने भी कहा है कि पूर्व विधायक अनिल सिंह मुझे जिताने एड़ी चोटी का पसीना एक कर रहे हैं। इसके काफी बेहतर परिणाम सामने देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से लाखों मतों से बढ़त बनाकर चुनाव जीतेंगे। पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में हिसुआ के सभी गांव में कमेटियों का गठन कर दिया गया है। ताकि शत – प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर को दिलाया जा सके।