Rajsthan -जोधपुर केंद्रीय कारागार में अवांछनीय सामग्री मिलना जारी है। मिली भगत से केंद्रीय कारागार में अवांछनीय सामग्री पहुंच रही है। रविवार की रात को जेल प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया। इसमें 16 मोबाइल, 9 सिम कार्ड, एक चार्जर और एक डेटा केबल को बरामद किया गया है। अज्ञात शख्स के खिलाफ रातानाडा थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई है। केंद्रीय कारागार अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि कारागृह में निषिद्ध सामग्री की रोकथाम के लिए बंदियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए रविवार की रात साढ़े आठ से साढ़े बारह बजे के बीच में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया। जेल प्रशासन द्वारा इस दौरान 16 मोबाइल, 9 सिम कार्ड, एक चार्जर एवं एक डेटा केबल को बरामद किया गया है।
Rajsthan -also read-Jammu Kashmir- स्कूलों द्वारा अधिक फीस व चार्जिज बसूलने को लेकर निदेशक द्वारा जारी किए गए आदेशों का परिजनों ने किया स्वागत
जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि इस संबंध में अब रातानाडा थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। आकस्मिक तलाशी में निषिद्ध सामग्री बरामद करने वाले 30 कार्मिकों को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।