West Bengal- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान से पहले बुधवार को बारुइपुर में एक जनसभा के संबोधित किया है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले इस लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने तृणमूल उम्मीदवार सायोनी घोष के समर्थन में जनसभा की। यहां ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों ने ओबीसी का सर्टिफिकेट रद्द कर दिया लेकिन मैं उसे नहीं मानूंगी। जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा। उन्होंने कहा कि आप (पीएम) नहीं रहेंगे। आपकी उम्र चार जून तक है।
इसके अलावा ये भी खबर है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों तक ध्यान करेंगे। जनसभा से ममता ने कहा कि वह ध्यान करेंगे लेकिन कैमरे के सामने। हर बार देखिएगा चुनाव के अंतिम चरण से 48 घंटे पहले कहीं ना कहीं जाकर छुप जाते हैं और लोगों को कहते हैं कि ध्यान कर रहे हैं। कन्याकुमारी का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि समुद्र के किनारे बहुत अच्छी जगह है जहां बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं। स्वामी विवेकानंद वहां जाना बहुत पसंद करते थे और वहीं जाकर पीएम मोदी ध्यान करेंगे। देवता से भी बड़े देवता हो गए हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें ध्यान करने की क्या जरूरत है। लोग उनका ध्यान करेंगे। ममता ने कहा, “मोदी कहते हैं कि उनके बायोलॉजिकल मां-बाप नहीं हैं। उनको ईश्वर ने भेजा है। मैं ईश्वर का दूत हूं।”