Jharkhand- चतरा में अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

Jharkhand-  उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 मे ई-कल्याण पोर्टल पर प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं के आवेदन अनुमोदन और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित बैठक की गई। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में हुई बैठक में जिला स्तरीय अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की बैठक में अनुसूचित जाति 167, अनुसूचित जनजाति 44, पिछड़ी जाति 863 के कुल 1074 एवं राज्य के बाहर 74 कुल 1148 छात्र एवं छात्राओं को सर्वसम्मति से पारित करते हुए भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

Jharkhand- Narain Singh Chaura: – कौन है नारायण सिंह चौरा, जिसने सुखबीर बादल पर की हमले की कोशिश… 1984 में पाकिस्तान गया था, सबसे बड़े जेल ब्रेक को दिया था अंजाम

वहीं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित जिला स्तरीय बैठक में प्राप्त आवेदनों में से पिछड़ा वर्ग के 94, अनुसूचित जाति 17, अनुसूचित जनजाति के 46 कुल 157 लाभुकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित करने के लिए सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button