Lucknow-पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ

Lucknow-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 500 साल पहले जो बाबर ने किया, बांग्लादेश और संभल में आज वही हो रहा है।

बगल के देश में किस प्रकार कृत्य कर रहे हैं याद रखना, किसी को गलत फहमी तो देख लें पांच सौ साल पहले बाबर के एक सिपहसालार ने अयोध्या में जो काम किया था जो काम संभल में किया था, जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक जैसा है। गलत फहमी में मत रहना। अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में हो रहा है तो यहां भी बांटने वाले तत्व सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं। सामाजिक एकता को तोड़करके आपको बांट करके काटने और फिर कटवाने का इंतजाम कर रहे हैं। बांटने वाले दुनिया के तमाम देशों में प्रोपर्टी खरीद कर रखी है, यहां संकट आएगा तो प्रापर्टी बेचकर भाग जाएंगे। लड़ने वाले लड़ते रहेंगे। यही कहने आया हूं।

Lucknow-Narain Singh Chaura: – कौन है नारायण सिंह चौरा, जिसने सुखबीर बादल पर की हमले की कोशिश… 1984 में पाकिस्तान गया था, सबसे बड़े जेल ब्रेक को दिया था अंजाम

Show More

Related Articles

Back to top button