Arunachal Pradesh- अरुणाचल के गृहमंत्री ने पावन डुबकी लगाकर की प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना

Arunachal Pradesh- अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगायी एवं अपने प्रदेश के लोगों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ के आदेश पर परिजनों एवं अधिकारियों के साथ महाकुम्भ में आये हैं। यहां आकर वे अभिभूत हैं। महाकुंभ में दिव्य व्यवस्था के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञ हैं।

उल्लेखनीय है कि, अरुणाचल प्रदेश एवं पूर्वोत्तर के सभी राज्य गोवर्धन मठ पुरी के धार्मिक क्षेत्र के अधीन आते हैं। अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग सोमवार को चार्टर्ड प्लेन द्वारा दिल्ली से प्रयागराज आये। उन्होंने पत्नी मानकी नातुंग, बेटी माम्पी नातुंग, पुत्र दोदुग नातुंग, भाजपा नेता नेजी टाकू, अरुणाचल भवन दिल्ली के डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर मार्थो वागरा एवं अन्य अधिकारियों के साथ संगम में डुबकी लगायी।

इसके बाद कुम्भ नगर के सेक्टर 18 स्थित हर्षवर्धन मार्ग पर पूर्वोत्तर के शंकराचार्य शिविर में आकर आदि शंकराचार्य के चरण पादुका की पूजा अर्चना की और स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त किया। फिर वे महा यज्ञशाला में पहुंचे और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के मंगल के लिए आहुति दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे 144 वर्ष बाद लगने वाले महाकुम्भ में शामिल होकर अभिभूत हैं। यहां आकर उन्होंने सगम में डुबकी लगायी तथा शंकराचार्य एवं साधु-संतों का अशीर्वाद लिया। वे पहली बार यहां आये है।

Show More

Related Articles

Back to top button