Up News- फांसी पर लटकता मिला युवक का शव

Up News- नेवादा कौशाम्बी सरांय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव मे आम के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला है ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर नजदीकी चौकी की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है मिली जानकारी के मुताबिक सरांय अकिल थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी हिमांशू पुत्र ज्ञानसिंह उम्र लगभग 20 वर्ष की मंगलवार की रात तिल्हापुर गांव के बाहर पुलिया के पास आम के पेड़ मे लटकता हुआ शव मिला है सुबह होते ही गांव के लोगों ने पेड़ में शव देखा तो इसकी जानकारी नजदीकी चौकी पुलिस को दी गई वा परिजनो को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे परिजन व चौकी पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्पमार्टम के लिये भेज दिया है फिलहाल फांसी लगाने का कोई कारण सामने नही आया है लेकिन ग्रामीणों की चर्चाओं पर जायें तो घटना के पीछे तरह तरह की बू आ रही है कि युवक की हत्या कर कोई अपना अपराध छुपाने के लिये लाश को पेड़ से लटका दिया गया है|

Up News- also read-Jhansi- झांसी से सांसद अनुराग शर्मा ने लगातार दूसरी बार 18वीं लोकसभा के सदस्य की शपथ ली

Show More

Related Articles

Back to top button