Mp News- बमीठा थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय लड़की के सीने में एयर गन की गोली लगने की घटना सामने आई है। बताया कि गया है लड़की बकरी चराने के लिए घर से निकली थी और इसी दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया। लड़की के माता-पिता उसे बमीठा अस्पताल लेकर गए थे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Mp News-ALSO READ-Varanasi- कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले प्रवीण के परिजनों से मिले जिलाधिकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजू पिता सोनेलाल कुशवाहा उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम राजापुरवा गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे बकरी चराने के लिए घर से निकली थी। माता-पिता को करीब 11 बजे जानकारी मिली की अंजू के सीने में गोली लगी है। इसके बाद माता-पिता अंजू को उठाकर बमीठा ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। शुक्रवार को एमएलसी के बाद अंजू का एक्सरे कराया गया है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अंजू की मां हरबाई ने बताया की, गोली कैसी लगी इस बारे में अभी किसी को भी जानकारी नहीं है। वहीं डॉ. नंदकिशोर जाटव ने बताया कि अंजू के सीने में लगी गोली किसी एयर गन की है। बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने मामले के संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही है।