Ghaziabad- थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र स्थित गुलाब वाटिका कॉलोनी में एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी पर लटक कर जान दे दी, क्योंकि उसकी पत्नी एसी लगवाने के लिए कह रही थी लेकिन वह एसी नहीं लगवा पा रहा था। इसी से नाराज होकर उसने घर के ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसीपी लोनी बॉर्डर भास्कर वर्मा ने बताया कि सोनू अपने पिता राम अवतार और माता तारा के साथ गुलाब वाटिका कॉलोनी में रहता था। उसके मां-बाप नीचे के मकान में तथा वह ऊपर के मकान में रहता था। उसकी शादी 4 साल पहले ममता नामक युवती से हुई थी,लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपने मायके चली गई थी।
Ghaziabad-also read-Jaipur- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की
सोनू के परिजनों ने बताया कि सोनू जब भी अपनी पत्नी को मायके से लाना चाहता था तो ममता उसे सिर्फ एक ही बात कहती थी कि उसे वहां पर गर्मी बहुत लगती है। घर में एसी लगवा लो लेकिन सोनू एसी नहीं लगता पा रहा था, जिसकी वजह से दोनों का विवाद बढ़ गया था और ममता काफी समय से अपने मायके में रह रही थी। बताया कि बुधवार को सोनू ने घर ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी, जब परिजन ऊपर कमरे में पहुंचे तो उसका शव लटका हुआ था,जिसके पास घर में हाहाकार मच गया। किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस ने मौके पर जाकर सबको कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।