Lucknow- ओडिशा और बिहार के दौरे पर आज रहेंगे सीएम योगी

Lucknow-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार को ओड़िशा व बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी दोनों राज्यों की दो-दो सीटों समेत कुल चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
गुरुवार को सीएम योगी की पहली रैली पुरी लोकसभा सीट के लिए होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के पक्ष में सीएम आमजन से कमल खिलाने का आग्रह करेंगे। उनकी दूसरी जनसभा केंद्रपाड़ा सीट के लिए होगी। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने बैजयंत जय पांडा को चुनाव मैदान में उतारा है। पांडा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार दौरे पर पहुंचेंगे। यहां वे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्वी चंपारण से उम्मीदवार राधा मोहन सिंह के पक्ष में जनसभा करेंगे। गुरुवार को सीएम की चौथी जनसभा पश्चिमी चंपारण से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल के लिए होगी।

Lucknow-also read-Bihar- एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने गायक-राजनेता पवन सिंह को निष्कासित कर दिया

Show More

Related Articles

Back to top button