Raigarh- तमनार ब्लॉक के ग्रामीण विकास के नाम पर सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रदूषण की मार झेलते रहे हैं। फ्लाई ऐश कि समस्या अब ग्रामीणों के लिए नासूर बनती जा रही है, हवा के साथ लोगों को अब फ्लाई ऐश रुपी ज़हर भी फांकना पड़ रहा है। फ्लाई ऐश की समस्या से पीड़ित ग्रामीण विगत कई वर्षों से झेलने को मजबूर हैं , क्योंकि पीड़ित ग्रामीण वासियों कि कोई सुध लेने वाला नहीं। प्रत्येक वर्ष पड़ने वाले गर्मी में- पाता, बांधापाली, कुंजेमुरा, रेगांव समेत सलीहाभाठा, के निवासी इसी तरह धीमी जहर राख की फांक लेकर जीवन जीने को मजबूर हैं पर किसी तरह का निदान नहीं होता बल्कि निदान के नाम पर कम्पनी प्रबंधन द्वारा सिर्फ़ आश्वासन दिया जाता है। इस विषय में कुन्जेमुरा के सरपंच जयपाल भगत ने बताया कि, हम ग्रामीण इस वृहद समस्या से जूझ रहे हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है। हम आन्दोलन की तैयार कर रहे हैं।
Raigarh- also read-Uttar Pradesh- मेरठ में जल निगम के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा पार्षद