Lucknow-समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों के लिए एक संदेश दिया है। उन्होंने आगे के चरणों में होने वाले चुनाव में जी-जान से लगने और इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। सपा अध्यक्ष ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि ‘मतदान भी करें, सावधान भी रहें और इंडिया गठबंधन को जिताने में अंतिम चरण तक डटे रहें।
अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शनिवार को लिखा कि प्रिय समाजवादियों 2024 का लोकसभा चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है, जो समाजवादी मूल्यों की रक्षा-संरक्षा का चुनाव है। इसीलिए इस चुनाव में आपसे अतिरिक्त सक्रिय सहयोग की अपेक्षा और आग्रह है।
उन्होंने सपा के सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों, नगरीय निकाय के सभासदों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों, निकायों के अध्यक्षों, पूर्व विधायक-सांसद, वर्तमान विधायक-सांसद एवं प्रदेश, मंडल, जिला, विधानसभा, सेक्टर, बूथ की कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं से अपील है कि वह आगामी चरणों में भी इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने में और भी अधिक संकल्प के साथ पूर्णतः समर्पित होकर, पिछले चरणों से भी कहीं अधिक सहयोग दें।
‘इंडिया गठबंधन’ की जीत समाजवादी सिद्धांतों के लिए अब तक किये गये आपके संघर्षों की जीत होगी और अंबेडकर , लोहिया , जनेश्वर मिश्र , मुलायम सिंह यादव जैसे सामाजिक न्याय के लिए जीवन न्योछावर कर देने वाले अन्य संविधान-सेनानियों के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।