ISC 12th Result 2024 Topper – अर्पिता सिंह ने कक्षा 12th ( I S C बोर्ड ) में 98.75% अंक पर्याप्त कर परिवार और अपने जनपद का नाम रोशन किया है ! अर्पिता के पिता श्री प्रदीप कुमार सिंह वर्तमान में A. R.T.O मथुरा के पद पर तैनात है और इनकी माता विभा सिंह ग्रहणी है ! अर्पिता के मामा श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह वर्त्तमान में जिला अधिकारी मथुरा पद पर कार्यरत है ! चाचा श्री सुधीर सिंह भारतीय सुचना सेवा के अधिकारी है और अर्पिता का लक्ष्य जज बनने का है !आईएससी की परीक्षा में 10123 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 98.15 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे।
ISC 12th Result 2024 Topper -also read-Up News – मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को ‘परिपक्व होने तक’ उत्तराधिकारी पद से हटाया
92 विद्यालयों में परीक्षा हुई थी। जारी परिणामों में सीएमएस के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक प्राप्त किए। सीएमएस की अन्वी श्रीवास्तव और शौर्य वर्मा को 99.50 प्रतिशत अंक मिले। वहीं सीएमएस के ही अभिनव रघुवंशी, प्रांजल कुमार गुप्ता, सौम्या शुक्ल, शगुन, तान्या वर्मा, अग्रिम देव शर्मा को 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसके साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल, पायनियर माण्टेसरी, लोरेटो कान्वेंट, ला-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लॉ-मार्टिनियर ब्वॉयज कॉलेज, एसकेडी, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट समेत अन्य स्कूलों के उम्दा रिजल्ट आए।