Rajasthan- रविंद्र सिंह भाटी मेरा पड़ौसी है, इसलिए उसका हितैषी : अमीन खान

Rajasthan -रविंद्र सिंह भाटी मेरा पड़ौसी है, इसलिए उसका हितैषी : अमीन खानकि जाट मेरे खिलाफ है, इसलिए मुझे निष्कासित किया है। वे निर्दलीय प्रत्याशी (रविंद्र सिंह भाटी) के समर्थन पर बोले कि वो मेरा पड़ोसी है, इसलिए मैं उसका हितैषी हूं। कांग्रेस को हमारे जैसे आदमियों की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है, लेकिन मेरी उम्र भी अब इतनी नहीं रही है। इस आदेश के क्या हाल होंगे? उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के वोटिंग के दिन 26 अप्रैल को 5 बार के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता को कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। पूर्व मंत्री अमीन खान सोमवार को जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे।

 

Rajasthan -also read-Up News- दुष्कर्म करने वाले एवं सहयोगी समेत दो गिरफ्तार

इस दौरान करीब डेढ़ बजे उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज जिला कलेक्टर निशांत जैन से मुलाकात की थी। उनसे आबादी और गोचर भूमि को लेकर चर्चा की। लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि मैं 20 दिन मक्का मदीना था। उसके बाद मैं बीमार हो गया था, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। अब 6 साल मेरी उम्र ही नहीं है। 85 साल का मैं हो गया हूं। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मौका मिलेगा तो अहसान उतारेंगे प्रश्न के जवाब में अमीन ने कहा कि अहसान क्या उतारेगा, इंसान के कहने का फर्ज होता है। अब कहा तो है उसने। शिव में उपचुनाव होने के सवाल पर बोले कि पता नहीं होंगे या नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं बीमार हूं, ऐसे में अभी कुछ पता नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button