lok sabha election 2024- लोकसभा चुनाव को लेकर ताजा ओपिनियन पोल , ABP -सीवोटर के सर्वे में NDA लगा रहा हैट्रिक

lok sabha election 2024- NDA के खाते में जाती दिख रही 371 सीटें , INDI अलायंस को आ सकती हैं 155 सीटें 🟡 2024 के चुनावी रण का आगाज हो चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, जब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से निकलेंगे। कुल फेज में चुनाव होने हैं। 4 जून को काउंटिंग और रिजल्ट का दिन है। जब पूरे देश की जनता का फैसला सबके सामने आएगा। हालांकि, पहले फेज की वोटिंग से पहले ABP सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया।

lok sabha election 2024 -also read-Ram Navami in Ayodhya -आज पूरा देश मना रहा है राम नवमी, अयोध्या में नज़र आएंगे अलौकिक नजारे

इसमें चुनाव से ठीक पहले देश का मूड जानने की कोशिश की गई। खास तौर पर जिस तरह से BJP ने NDA गठबंधन के लिए लगातार 400 पार का नारा बुलंद किया, उसे लेकर लोगों में खासी दिलचस्पी है। हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपना टारगेट पूरा करने में सफल हो रही। ताजा सर्वे में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA 370 के आसपास ही सीमित रह सकती हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button