Up News- कांगड़ा पुलिस थाना के तहत उत्तर प्रदेश के श्रद्धालूओं से भरी बस के एक तीखे मोड़ पर पलट जाने से 21 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
डीएसपी कांगड़ा निशा कुमारी ने बताया कि यह बस कांगड़ा से ज्वाला जी की तरफ जारी थी जिसमें उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु नवरात्रों के लिए दौरान मंदिरों में दर्शनों के लिए आए हुए थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी यह बस रानीताल की टनल के पास पंहुची वहां तीखा मोड़ होने के कारण बस पलट गई। बस में 51 श्रद्धालु मौजूद थे।
Up News-allso read-Up News- वायनाड में चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी ने आतंकवादी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया है – स्मृति ईरानी
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्र के चलते इन दिनों बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों में दर्शनों के लिए आते हैं। यह श्रद्धालु कांगड़ा के बृजेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के बाद ज्वाला जी मंदिर के लिए जा रहे थे तभी एक तीखे मोड़ पर कांगड़ा सुरंग के समीप बस सड़क पर पलट गई। सभी घायल सुरक्षित हैं और उनका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।