Up News -कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के बैशकाटी गांव में सोमवार की दोपहर में अचानक एक घर के छप्पर में आग लगने से घर का सारा सामान जल गया और उसमें दो बकरियों की जलकर मृत्यु हो गई जानकारी के मुताबिक राजकुमारी पत्नी ज्ञानचंद सरोज के घर में आग लगी थी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला आग की लपटे इतनी तेज थी की मोहल्ले के लोग और आसपास के लोगों ने किसी तरह बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
Up News –Up News-एक तमंचा व दो कारतूस के साथ वांछित गिरफ्तार