आईसीडीएस सुपरवाइजर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

अमिता त्रिपाठी व नीलम श्रीवास्तव संगठन से निष्काषित

 

लखनऊ। सुपरवाइजर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवं सक्रिय सदस्यों की बैठक होटल हैरिटेज ब्लू इन, लखनऊ में आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष रेेनू शुक्ला एवं संचालन प्रान्तीय महामंत्री शशिकान्ता के द्वारा किया गया तथा बैठक का प्रस्ताव प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम गर्ग जी के द्वारा सदन में रखा गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा यह लिया गया कि श्रीमती अमिता त्रिपाठी व श्रीमती नीलम श्रीवास्तव द्वारा 08 मई को संघ की आचार संहिता एवं नियमावली का उल्लघंन करते हुए संघ को विभक्त कर मनमाने तरीके से आपने आपको सुपरवाइजर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष एवं महासचिव घोषित करते हुए संघ की छवि को धूमिल किया गया। इनका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता के अन्तर्गत आता है। इसके साथ ही इनके द्वारा संघ के नाम, पैड व पंजीकरण संख्या का दुरुपयोग करते हुए घोर अनुशासनहीनता की गयी। लगभग 5 वर्षो से अमिता त्रिपाठी व नीलम श्रीवास्तव द्वारा संगठन का सदस्यता शुल्क नहीं जमा किया गया, न ही इनके द्वारा एसोसिएशन की किसी भी प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। गत चुनाव में हारने के पश्चात से लगातार संगठन में निष्क्रीय है। इस निष्क्रीयता के उपरान्त अचानक आपने आपको अध्यक्ष एवं महासचिव घोषित कर मीडिया में प्रचार-प्रसार करना, सदस्यों एवं विभाग को भ्रमित करना, संघ को विघटित करने की साजिश करना, अवैधनिक तरीके से संघ के पैड एवं पंजीकरण संख्या का दुरुपयोग करना आदि यह सभी कृत्य किसी भी लोकतांत्रिक संस्था के नियमावली के विरुद्ध है।
ऐसी स्थिति में विचारोपरान्त सभी पदाधिकारीगण एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अमिता त्रिपाठी व नीलम श्रीवास्तव को सुपरवाइजर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश से निष्कासित करते हुए इनकी सदस्यता समाप्त की जाती है तथा कथित रूप प्रान्तीय अध्यक्ष एवं प्रान्तीय महासचिव के रूप में इनके द्वारा संघ के पैड के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाते हुए अवैध घोषित किया जाता है।

अमिता त्रिपाठी व नीलम श्रीवास्तव को संगठन विरोधी कार्यों में लिप्त पाये जाने व संगठन को विघटित के कृत्य के कारण प्रान्तीय कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवं सक्रिय सदस्यों के द्वारा घोर निदा करते हुए सर्वसम्मति से संगठन की सदस्यता से निष्काषित करने का सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया तथा उक्त प्रस्ताव पर सभी की सहमति से निष्काषन का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति से सुपरवाइजर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश का अधिवेशन/चुनाव 18 जून को कराये जाने का निर्णय लिया गया। पदोन्नति एवं वित्तीय स्तरोन्नयन (ए0सी0पी0)- सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानान्तरण से पूर्व पदोन्नति एवं वित्तीय स्तरोन्नयन (ए0सी0पी0) का लाभ नहीं दिया गया तो स्थानन्तरण का विरोध करते हुए आन्दोलन किया जायेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button