COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच JEE और NEET परीक्षा रद्द करने के लिए 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. JEE Main परीक्षा 1-6 सितंबर को और NEET UG-2020 परीक्षा 13 सितंबर को निर्धारित है. छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में दखल देने और परीक्षा रद्द करने की गुहार लगाई है.इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने NEET और JEE एग्जाम स्थगित कर दिया था. इसके साथ ही NEET और JEE परीक्षाओं के लिए नई तारीख़ों की घोषणा भी कर दी थी. नए शेड्यूल के हिसाब से जेईई मेन की परीक्षा अब 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को होगी. इसी तरह NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी.बता दें कि देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट (NEET 2020 Exam) की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.