Bihar- घुरना पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर 105 किलो गांजा किया जब्त,तस्कर नदी में छलांग लगाकर हुए फरार

Bihar- जिले के घुरना थाना पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्करी के 105 किलो गांजा को जब्त किया।

गुप्त सूचना पर पथराहा कब्रिस्तान के समीप सुरसर नदी के बांध पर शनिवार को यह कार्रवाई की गई।हालांकि एसएसबी और पुलिस से घिरने के बाद गांजा तस्कर सुसर नदी में छलांग लगाकर उल्टी दिशा पश्चिम की ओर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।एसएसबी और पुलिस के जवानों के द्वारा तस्करों का पीछा भी किया,लेकिन एसएसबी और थाना पुलिस के जवानों को निराशा हाथ लगी। कार्रवाई घुरना एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर सह सहायक सेनानायक अभिषेक गुप्ता और थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के द्वारा जवानों के साथ संयुक्त रूप से की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद गांजा मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Bihar- Varanasi- माय भारत के कार्यकर्ताओं ने लोगों को यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश

भारत नेपाल सीमा से लगातार गांजा की बरामदगी हो रही है।बावजूद इसके गांजा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।कई बार तस्कर के रूप में कैरियर पकड़े जा रहे हैं,लेकिन मुख्य सरगना अभी पुलिस और एसएसबी की पकड़ से बाहर है।तस्करी के गांजा जब्ती के बाद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद मुख्य सरगना तक पुलिसिया अनुसंधान नहीं पहुंच पाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने के दावे तो होते हैं,लेकिन प्राथमिकी के बाद मामले में सकारात्मक अनुसंधान नहीं हो पा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button