Shimla-भीषण गर्मी की मार झेल रहे पहाड़ी राज्य हिमाचल में आसमान से राहत बरसेगी। राज्य में अगला करीब एक हफ्ता बादलों के बरसने से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। प्रदेश में पहली जून यानी शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे अगले छह दिन तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकती है। मौसम विभाग ने आगामी छह जून तक राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पहली जून को समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा औऱ मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात होगा। दो व तीन जून को मैदानी इलाकों को छोड़कर शेष हिस्सों में मौसम की स्थिति खराब बनी रहेगी। चार, पांच और छह जून तक पूरे प्रदेश में बादलों के बरसने का अनुमान है। इस दौरान मैदानों में अच्छी वर्षा और पहाड़ों पर बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। पहली जून से छह जून तक राज्य के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तूफान चलने का येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में अगले छह दिन बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ और बर्फ़बारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चार से छह जून तक कई इलाकों में तेज़ बारिश हो सकती है। इससे तापमान गिरने से प्रदेश के मैदानी हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले छह दिन किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
इस बीच बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फ़बारी हुई। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फ़बारी दर्ज की गई, जिससे पहाड़ी इलाकों में मौसम खुशगवार हो गया है। दूसरी तरफ राज्य के मैदानी हिस्सों में तीखी धूप से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पिछले कल सात जिलों मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और कांगड़ा में लू चली। भीषण गर्मी के कहर से सिरमौर, ऊना और हमीरपुर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पिछले एक पखवाड़े से मैदानी इलाकों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। ऊना और नेरी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।