Bhopal-मध्य प्रदेश के गुना जिले में म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग (एबी रोड) क्रमांक तीन पर सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। म्याना थाना प्रभारी संजीत माबई ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के 3.30 बजे म्याना से आधा किलोमीटर दूर हुआ। मिनी ट्रक में छह मजदूरों के अलावा चालक और परिचालक सवार थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण वह डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे जा गिरा। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Bhopal-also read-Enterment- लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड अभिनेता जॉनी वेक्टर की गोली मारकर हत्या
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान विष्णु (32) पुत्र रामपाल, मीर (30) पुत्र चोखेलाल, विकास (35) और रंजीत (25) पुत्र नत्थू सिंह के रूप में हुई है। वहीं, परिचालक शाहरुख, चालक अशोक, नवाब समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर उत्तर प्रदेश के कानपुर के बताए जा रहे हैं। चालक अशोक रायबरेली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, घायल और मृतक मजदूर कानपुर से कर्नाटक जा रहे थे। ट्रक में उनकी बाइक, खाना बनाने का सामान, कपड़े और दूसरा जरूरी सामान था। हादसे के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे लोग गुना के लिए रवाना हो गए हैं। घायल परिचालक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी रायबरेली की है।